स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ई-मुद्रा लोन ऑनलाइन आवेदन | SBI E-Mudra Loan Apply @emudra.sbi.co.in
SBI ई मुद्रा लोन | SBI Mudra Loan Scheme | E-Mudra Loan SBI Apply Online 2020-20 @emudra.sbi.co.in‘
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ई मुद्रा लोन सुविधा को ऐसे लोगों के लिए शुरू किया गया जो कि पैसे की तंगी के कारण अपना स्टार्ट अप या बिजनेस नहीं शुरू कर पा रहे हैं| ये सुविधा स्टूडेंट्स को भी फायदा पहुंचाएगी और महिलाएं भी इस लोन के कारण मदद पा सकेगी| ये लोन सरकार की तरफ से दिया जाएगा और इसे सरकारी बैंकों से ही ले सकेंगे, जिसमें SBI जैसे बैंक प्रमुख हैं|
ई मुद्रा लोन लेने के लिए, लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति द्वारा निम्न मानक पूरे किए जाने चाहिए :-
- व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष होनी चाहिए
- व्यक्ति भारत का निवासी हो.
- स्टेट बैंक में अकाउंट होना आवश्यक है
- बैंक के मानकों पर खरा उतरे.
- बैंक से आधार लिंक होना चाहिए और आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक्ड होना आवश्यक है
इ-मुद्रा (SBI E Mudra) लोन योजना के तहत कितना लोन मिल सकेगा?
इस योजना के तहत एक हजार से लेकर पच्चास हजार तक का लोन मिल सकेगा.
SBI E-Mudra Loan Official Notification
SBI मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे करें? SBI E-Mudra loan Apply Online, Registration 2020-20
- सबसे पहले मुद्रा लोन की वेबसाइट http://emudra.sbi.co.in/ पर विजिट करें|
- आधिकारिक वेबसाइट खुलते ही आपसे सबसे पहले मोबाइल नंबर माँगा जायेगा |
- मोबाइल नंबर डालने के बाद आप अपना आधार नंबर डालें और गेट ओटीपी पर क्लिक करें| अब आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जो आपको दिए गए स्थान में भरना होगा
- इसके बाद अपना स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया खाता नंबर डालें
- अगला स्टेप होगा लोन राशि डालना | जैसा के आपको बताया गया है अधिकतम लोन राशि पचास हजार है तो इससे ज्यादा राशि आप नहीं डाल पाएंगे
- इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करें
- अगले पेज में पर्सनल डिटेल जैसे पैन नंबर, शैक्षणिक योग्यता, हाउस ओनरशिप, मासिक आमदनी, परिवार में आश्रित सदस्यों की जानकारी, सोशल केटेगरी, माइनॉरिटी कम्युनिटी इत्यादि भर के प्रोसीड पर क्लिक करें
अगले पेज में बिज़नेस की जानकारी मांगी जायेगी
- ये सब भरने के बाद आपको अगले पेज में भरी हुई सारी जानकारी दिखाई जायेगी | अगर सब सही लगे तो टर्म और कंडीशन बॉक्स को चेक करके “प्रोसीड तो इ साइन” पर क्लिक कर दें |
- अब अगले पेज में आधार वेरिफिकेशन के माध्यम से इ-साइन किया जाएगा | आपके फ़ोन पर ओटीपी आएगा , ओटीपी डाल कर इ साइन कर दीजिये |
जरुरी नोट : दोस्तों! ये देखा जा रहा है के कुछ समय से आधिकारिक वेबसाइट खुल नहीं रही है | साथ ही साथ स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से इ-मुद्रा स्कीम की तमाम जानकारी व् सामग्री हटा दी गई है | ये समझ से बाहर है के ऐसा क्यों हुआ है | आशा करते हैं कुछ बाद ऑनलाइन आवेदन दोबारा से लिए जायेंगे
ऊपर दी गई प्रक्रिया केवल स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के उपभोक्ताओं के लिए थी, इसके अलावा दूसरे बैंकों के खाताधारक भी मुद्रा लोन के लिए मुद्रा लोन की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- फेडरल बैंक
- विजया बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- आईसीआईसीआई बैंक
- एक्सिस बैंक
- यस बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- देना बैंक
- आंध्र बैंक
- आईडीबीआई बैंक
SBI इ-मुद्रा लोन क्या है ?
इ मुद्रा लोन (SBI E-Mudra) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहकों के लिए मुद्रा लोन लेने की सुविधा है | इस सुविधा के अंतर्गत पचास हजार तक का लोन लिया जा सकता है |इ मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे होगा?
लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकारे जायेंगे | कुछ समय तक आवेदन लिए भी गए हैं | आशा है आवेदन जल्द ही दोबारा लिए जायेंगेक्या किसी अन्य बैंक का आवेदक भी इस स्कीम के तहत लाभ ले सकता है?
जी नहीं, इस स्कीम का लाभ केवल स्टेट बैंक के पात्र व्यक्तियों को ही मिलेगा
आशा है इस लेख के माध्यम से आपको SBI E Mudra Loan की तमाम जानकारी मिल पायी होगी | किसी प्रश्न या सुझाव के लिए नीचे लिखें