दिल्ली प्रवासी छात्रवृत्ति योजना 2020 – विदेश में पढ़ाई के लिए 20 लाख तक की वित्तीय सहायता
दिल्ली सरकार राजधानी में दलित वर्ग के छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए और उन्हे विदेश में पढ़ने का अवसर देने के लिए प्रवासी छात्रवृत्ति योजना 2020 (Overseas Scholarship Scheme) लेकर आई है। इस सरकारी योजना के तहत अनुसूचित जाति के विद्यार्थी विदेश में अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए वित्तीय सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन (Delhi Overseas Scholarship Scheme 2020 for SC Students) कर सकते हैं। दिल्ली प्रवासी छात्रवृत्ति योजना 2020 के लिए छात्र scstwelfare.delhigovt.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण (Apply Online Delhi Overseas Scholarship Scheme) कर सकते हैं। यह स्कॉलरशिप योजना केवल मास्टर या पीएचडी की पढ़ाई करने के लिए ही शुरू की गई है।
प्रवासी छात्रवृत्ति योजना 2020 (AAP Govt. Overseas Scholarship Scheme) के तहत पहले चरण में आम आदमी पार्टी सरकार करीब 100 दलित छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति देगी। इन प्रतिभाशाली छात्रों में से जो कला, कृषि, कानून, चिकित्सा और इंजीनियरिंग आदि के क्षेत्र में एम फिल और पीएचडी की पढ़ाई करना चाहते हैं, वे इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र (CM Overseas Scholarship Scheme Online Registration) भर सकते हैं।
सभी इच्छुक उम्मीदवार यह ध्यान रखें की प्रवासी स्कॉलरशिप योजना (Delhi CM Scholarship Scheme for SC students) के लिए आवेदन 1 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 तक अनुसूचित जाति कल्याण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
दिल्ली प्रवासी छात्रवृत्ति योजना 2020 – ऑनलाइन आवेदन
मुख्यमंत्री प्रवासी छात्रवृत्ति योजना 2020 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (CM Overseas Scholarship Scheme Apply Online Process) करने से संबंधित जानकारी के लिए आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- आवेदकों को सबसे पहले अनुसूचित जाति, जनजाति व ओबीसी कल्याण विभाग के ऑफिसियल scstwelfare.delhigovt.nic.in पोर्टल पर जाना होगा।
- होम पेज पर जाने के बाद “Financial Assistance to SC students for pursuing Higher Studies abroad. Opening date 01/01/2020 and closing date 31/01/2020. for Guidelines and Applicaiton form Click here” के लिंक पर क्लिक करना है।
- Direct Link : प्रवासी छात्रवृत्ति योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड | Delhi Overseas Scholarship Scheme 2020 Apply Online Form for SC Students
- जिसके बाद प्रवासी छात्रवृत्ति योजना का पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा, जैसा की नीचे दिखाया गया है।
- Delhi Overseas Scholarship Scheme SC Students Abroad Apply Online Form
- यहाँ पर उम्मीदवार को अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, उम्र आदि जानकारी भरनी है।
सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर कर Department SC, ST OBC Development, Third Floor, Vikas Bhawan, I.P. Estate, New Delhi-02 विभाग में जाकर जमा करना है।
मुख्यमंत्री प्रवासी छात्रवृत्ति योजना – कोर्स सूची
दिल्ली सीएम प्रवासी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रों को निम्न्लिखित क्षेत्रों (Delhi Overseas Scholarship Scheme for SC Students 2020 Fields of Study) में अपनी आगे की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा:
- इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट
- प्योर साइन्स और अप्लाइड साइन्स
- कृषि विज्ञान और चिकित्सा
- अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य, अकाउंट और फ़ाइनेंस
- मानविकी और सामाजिक विज्ञान
दिल्ली सीएम प्रवासी छात्रवृत्ति योजना – जरूरी दस्तावेज
- जन्म तिथि प्रमाण के लिए 10वीं की मार्कशीट या फिर जन्म प्रमाण-पत्र
- सभी डिग्री / डिप्लोमा मार्कशीट / सभी सेमेस्टर की डीएमसी
- प्रमाणित पारिवारिक आय-प्रमाण पत्र
- प्रामाणिक जाति प्रमाण-पत्र और रिहायसी प्रमाण-पत्र
- आधार कार्ड
इसके अलावा योजना से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप नीचे दी गई पीडीएफ़ को देख सकते हैं।
सीएम प्रवासी छात्रवृत्ति योजना – पात्रता
योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को सरकार द्वारा बताई गई योग्यता की शर्तों को पूरा करना होगा जो निम्न्लिखित हैं:
- उम्मीदवार भारत देश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- परिवार में से केवल एक ही लड़का या लड़की को स्कीम का लाभ मिलेगा।
- आवेदक के पास बैंक में खाता होना चाहिए।
- उसके खिलाफ किसी तरह का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
- अगर आवेदक के पास पहले से ही मास्टर डिग्री है तो वह उसी डिग्री को दोबारा करना चाहता है तो उसको योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
स्कीम से जुड़ी किसी अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते हैं या 011-23378418, 011-23379514 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
Read More