मुद्रा लोन योजना 2023 | PMMY | Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2023
कई लोग अपना खुद का उद्योग करने के लिए साहूकारों से अधिक ब्याज पर लोन ले लेते हैं तथा इस ब्याज को चुकाते चुकाते इनकी आधी जिंदगी निकल जाती है और अधिकतर व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं| परंतु पैसों की कमी के कारण बिजनेस को चला नहीं सकते इसीलिए सरकार के द्वारा मुद्रा लोन योजना 2023 (Mudra Loan Yojana 2023) के तहत कम ब्याज दरों पर लोन मिल जाएगा|
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana) को 8 अप्रैल 2015 को शुरू किया गया था| इस योजना में बिजनेस तथा उद्योग के लिए कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध होता है| इसमें लोन लेने के लिए गारंटी के तौर पर कुछ भी नहीं लिया जाएगा| अभी तक इस सरकारी योजना से कई लोगों ने लाभ उठाया है तथा कई लोग उठा रहे हैं|
मुद्रा लोन योजना 2023
- इससे लघु उद्योग तथा छोटे दर् के बिजनेस को काफी लाभ मिलेगा|
- इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा महिलाएं उठा रही हैं|
- महिलाएं योजना के तहत लोन लेकर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर रही है|
- इसमें अगर आप खुद का कारोबार करना चाहते हैं|
- तो आप 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं|
- आपको लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार की गारंटी नहीं देनी होगी|
- इसके लिए कोई भी निश्चित ब्याज दर तय नहीं की गई है|
- परंतु कम से कम ब्याज दर लगभग 12% तक होगी|
- लोन चुकाने की अवधि आप अधिकतर 5 साल तक बढ़ा सकते हैं|
- इसके द्वारा आपको ATM की तरह एक मुद्रा कार्ड प्रदान करवाया जाएगा|
- इस कार्ड से आप अपनी लोन राशि खर्च कर सकते हैं|
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आपको तीन प्रकार के लोन प्रदान करवाए जाते हैं :-
किशोर लोन :- किशोर लोन द्वारा आप 50 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं|
तरुण लोन :- इसके द्वारा आप 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं|
शिशु लोन :- इसमें आप 50 हजार रुपए तक का लोन ले सकते हैं|
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के जरूरी दस्तावेज
- पहचान पत्र|
- प्रमाण पत्र|
- 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ|
- कारोबार शुरू करने की रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र|
- आप यदि 2 लाख रुपए से अधिक लोन ले रहे हैं|
- तो आपको पिछले 2 वर्षों की इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) तथा बैलेंस शीट (Balance Sheet) की फोटो कॉपी साथ में लगानी होगी|
- अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लिए श्रेणी प्रमाण पत्र (Category Certificate)
- आपको हर वित्तीय वर्ष के दौरान अपनी लाभ तथा हानि का पूरा हिसाब देना पड़ेगा|
- आप अगर अपना नया कारोबार शुरू कर रहे हैं या फिर आप उसे बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इसकी सारी रिपोर्ट देनी होगी|
PM New Yojana In Hindi :- प्रधानमंत्री की अन्य नई सरकारी योजनाओं के बारे में जानने के लिए यहां पर क्लिक करें|
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आवेदन पत्र | PM Mudra Yojana Application Form
- आवेदन पत्र आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त कर सकते हैं|
- ऑफलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा|
- वहां से आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं|
- ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें|
- आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर भी जा सकते हैं|
अन्य किसी जानकारी तथा सहायता के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जा सकते हैं या फिर आप नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं|
Animal Friends of the Valleys offers animals for adoptions and provides animal services to the cities of Lake Elsinore, Canyon Lake, Wildomar, Menifee, Murrieta, and Temecula. best price buy at https://www.anberryhospital.com/ where can i buy cheap Argument essay samples for kidsArgument essay samples for kids organizational culture assessment instrument usana business plan online what is the value of a college education essay paper, what to write in a scholarship essay letter.