मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना से किसान का मिलेंगे ₹500000 लाख रूपये
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए हित के लिए नई योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना| इस योजना से किसान का ₹500000 रूपये का बीमा किया जाएगा| अगर किसान की किसी दुर्घटना में मौत हो जाती है या दिव्यांग होता है तो उसके परिवार को ₹500000 रूपये की सहायता दी जाएगी| इस योजना में अहम बात यह है कि बिमा की राशि में किसान के परिवार के अलावा बटाईदार को भी आर्थिक सहायता में हिस्सा दिया जाएगा| इस योजना से करीबन उत्तर प्रदेश के 2 करोड 38 लाख 22 हजार किसान आएंगे |
बटाईदार भी होगा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का पात्र
मुख्यमंत्री की इस योजना का लाभ पहले सिर्फ खातेदार किसान और सह-खातेदार को ही लाभ मिलता था लकिन अब इस योजना में किसान उसकी पत्नी, पुत्र, पुत्री और पौत्र व पौत्री को भी मिलेगा |
कब कितना मिलेगा मुआवजा
इस योजना से किसान की खेत में काम करते समय मृत्यु पर पांच लाख रूपये की बीमा राशि मिलेगी इसमें बटाईदार को भी हिस्सा दिया जायेगा| अगर किसान का खेत में काम करते समय कोई दुर्घटना हो जाती उसमे 60 फीसद से अधिक दिव्यांग हो जाता है तो बीमा राशि में से दो लाख रूपये की राशि मिलेगी | योगी सरकार ने बताया की 18 से 70 वर्ष तक के किसानों को इस योजना का लाभ ले सकेंगे या योजना का पात्र होंगे |
Read More