सरल हरियाणा पोर्टल – 520+ सेवाओं व योजनाओं का लाभ उठाने के लिए saral haryana.gov.in पर लॉगिन करें
हरियाणा सरकार ने राज्य में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए अंत्योदय सरल पोर्टल हरियाणा saralharyana.gov.in लॉन्च किया है। प्रदेश के नागरिक राज्य में चल रही सभी सेवाओं और योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरल हरयाणा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण और लॉगिन (Saral Haryana Portal Registration & Login) कर सकते हैं। सभी लोग राशन कार्ड, डेयरी लोन, पेंशन आदि सहित सभी योजनाओं और सेवाएं की सूची पीडीएफ फॉर्मेट में सरल हरियाणा पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीचे दिये गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं और योजनाओं और सेवाओं को ऑनलाइन सर्च भी कर सकते हैं।
यह अंत्योदय सरल पोर्टल (Antyodaya SARAL Portal Digital India) डिजिटल इंडिया के कागज रहित और कैशलेस सेवा / स्कीम डिलीवरी के मॉडल को आगे बढ़ाता है। सरल हरियाणा पोर्टल का उद्देश्य हरियाणा में सभी सरकारी योजनाओं व नागरिक सेवा वितरण (citizen service delivery) की लगभग 520+ योजनाओं और सेवाओं (236+ योजनाओं और 290+ सेवाओं) को डिजिटल रूप में लोगों तक पहुंचाना है।
अंत्योदय-सरल (Antyodaya-SARAL) हरयाणा गवर्नमेंट की सभी Government-to-Citizen (G2C) सेवाओं और योजनाओं को डिलीवरी करने और ट्रैक करने के लिए एक यूनिफाइड प्लेटफॉर्म है।
अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल लॉगिन व रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले आपको सरल हरयाणा पोर्टल saralharyana.gov.in पर जाना होगावेबसाइट के मेन पेज पर आपको Saral Haryana Portal login page दिखाई देगा, जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है:
Antyodaya Saral Haryana Portal Loginयहाँ पर पहले से ही रजिस्टर्ड उम्मीदवार लॉगिन करके अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस देख सकते हैं और ट्रैक भी कर सकते हैं।सभी नए यूजर को “New User ? Register Here” पर क्लिक करके अपना पंजीकरण करना होगा।
Saral Haryana Portal Registration Formयहां पर उम्मीदवारों को अपनी सभी जानकारी जैसे की “Full Name”, “E-Mail ID”, और “Mobile Number” डालना होगा जिसके बाद “Validate” पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसैस पूरा हो जाएगा।
हरियाणा सरकार की योजनाएँ और सेवाओं की सूची
हरियाणा के सभी 38 विभागों की 526 योजनाओं और सेवाओं की पूरी सूची जिसमें राशन कार्ड, पेंशन, डेयरी लोन आदि शामिल हैं उन्हे आप नीचे दी गई पीडीएफ फॉर्मेट (Antyodaya Saral Portal Schemes & Services List PDF Download) में देख और डाउनलोड कर सकते हैं:
राज्य में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली योजनाएं और सेवाएं निवासी प्रमाण पत्र (Revenue), डीलर प्वाइंट पंजीकरण (Transport), नया राशन कार्ड ( Food & Civil Supplies), आय प्रमाण पत्र (Revenue), वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (Social Justice and Empowerment)हैं। नए बिजली कनेक्शन (U/DHBVN), डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना (Welfare of SCBC), साइकिल योजना (BOCW – Labour), विवाह पंजीकरण (Urban Local Bodies) आदि हैं।
नागरिक अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल पर क्लिक करके http://kms.saralharyana.nic.in/ योजनाएं और सेवाएँ खोज सकते हैं।
अंत्योदय-सरल पोर्टल विशेषताएँ
अंत्योदय सरल हरयाणा गॉव इन पोर्टल नागरिकों के लिए एक सिंगल डिलीवरी पोर्टल है जहां पर लोग किसी भी समय कहीं से भी सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं और साथ ही साथ सरल हरियाणा पोर्टल में एप्लीकेशन की स्थिति और सेवाओं व योजनाओं की लाइव ट्रैकिंग की सुविधा भी शामिल है।
सरल अंत्योदय पोर्टल हरयाणा के बारे में अधिक जानकारी या किसी शिकायत के लिए आप SARAL हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं या फिर (Antyodaya SARAL Portal Haryana Official) आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर : 1800-2000-023 (सुबह 7 से रात 9 बजे तक)
वेबसाइट : http://saralharyana.gov.in
Read More